JioPhone Prima 2 4G Launched: दिवाली से पहले ही ₹3000 से भी कम कीमत पर लॉन्च कर दिया JIO ने जबरदस्त मोबाइल, ले सकेंगे YouTube-फेसबुक का जमकर मजा
JioPhone Prima 2 4G: रिलायंस जिओ की तरफ से दिवाली से पहले ही अपने ग्राहक को खुश करने के लिए JioPhone Prima 2 4G मोबाइल को लॉन्च कर दिया है. JioPhone Prima 2 4G मोबाइल में जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है वहीं इसके पीछे की तरफ लीटर जैसी फिनिशिंग के साथ बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है तो आईए जानते हैं डिटेल में-
JioPhone Prima 2 4G Features
इस फोन में 320×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.4 इंच का QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एलईडी टॉर्च और रियर कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जियो का यह लेटेस्ट फोन 512MB रैम से लैस है। यूजर्स इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। राउंड एज डिजाइन वाला यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर पर काम करता है।
इस फोन में जियोपे और साउंड अलर्ट सुविधा के साथ UPI और स्कैन QR पेमेंट का भी ऑप्शन है। जियो फोन में 2000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। एंटरटेनमेंट के लिए फोन में FM रेडियो भी दिया गया है। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
JioPhone Prima 2 4G Price
JioPhone Prima 2 4G को आप लोग ई-कॉमर्स अमेजॉन से खरीद सकते हैं और जल्द ही इस मोबाइल को जिओ मार्ट और रिलायंस डिजिटल के साथ अन्य रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा हालांकि इस मोबाइल की कीमत 2799 रखी गई है. More