Viral Topics

New RBI Guidelines: ₹500 के नए नोट को लेकर जारी की आरबीआई ने नई गाइडलाइंस, यहां जाने पूरी डिटेल

New RBI Guidelines: ₹500 के नए नोट को लेकर जारी की आरबीआई ने नई गाइडलाइंस, यहां जाने पूरी डिटेल: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा ₹500 के नोट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. द्वारा जारी की गई यह जानकारी उन सभी लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाली है जिनके पास ₹500 के नोट हैं.

Latest Update Join Now

New RBI Guidelines

जी हां दरअसल यह बात तो हर किसी को मालूम है कि ₹2000 का नोट बंद हो चुका है और अब ₹500 का नोट देश की सबसे बड़ी नोट है. लेकिन इस बीच ऐसे भी खबरें सामने आने लग गई की ₹500 के नोट की नकल की जा रही है यहां तक की एटीएम में से भी नकली नोट निकाल सकते हैं. ऐसे में अब लोगों के बीच सवाल खड़ा हो रहा है की असली और नकली नोट की पहचान करना बेहद जरूरी है.

Mahindra Bolero New Model : बोलेरो के इस नए मॉडल ने सड़कों पर लगाई आग, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर ने लोगों को पहली नजर में बनाया दीवाना…!

हालांकि यह काफी चिंता का भी विषय बन रहा है कि कुछ धोखेबाज लोग बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर एटीएम से ही नकली नोट डालने में सफल हो जाते हैं इसलिए एटीएम से पैसे निकलते समय आप लोगों को बेहद ही ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं यदि आप लोगों को एटीएम या कहीं और से पुरानी या फटे हुए नोट मिल जाते हैं तो भी घबराने की आवश्यकता नहीं है आप इन्हें अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर आसानी से बदलवा भी सकते हैं. क्योंकि आरबीआई के नियम के अनुसार बैंक ऐसे नोटों को बदलने के लिए बाध्य हैं.

ऐसे करें ₹500 के असली नोट की पहचान

यदि आप लोगों के पास भी ₹500 का नोट है और आप उसके असली होने की पहचान करना चाहते हैं तो आरबीआई ने कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताइए हैं जैसे की नोट पर 500 अंक पारदर्शी होगा. इसी के साथ नोट पर लेटेंट इमेज होगी, इन सब के अलावा देवनागरी लिपि में ही मूल्य वर्ग अंकित किया जाता है. ₹500 के नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी. नोट के ऊपर छोटे अक्षरों में भारत और इंडिया लिखा होगा. वहीं ₹500 के नोट पर सुरक्षा धागे पर भारत और आरबीआई लिखा होगा. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि जब नोट को तिरछा करके देखा जाता है तो सुरक्षा धागे का रंग हर से नीला हो जाता है.

इन सबके अलावा ₹500 के नोट के असली होने की पहचान करने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें भी हैं जैसे की नोट का आधार रंग स्टोन ग्रे होता है वहीं इसके पीछे की तरफ लाल किले की तस्वीर लगी होती है नोट का आकार भी 63 मिमी * 150 मिमी होता है वही यह ₹500 के नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं.

Latest Update Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button