इस मशहूर कॉमेडियन ने ठुकराया सलमान खान के Bigg Boss 18 को बोला इतने… लोग बोले भाई तू तो…
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और कुछ दिन पहले ही सलमान खान भी इस शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दिए इसके बाद से ही फंस लगातार इस सीजन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित होते हुए नजर आए हैं बिग बॉस के घर के अंदर कौन-कौन इन दोनों आने वाला है अभी तक इस मामले में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मार्क्स कई पापुलर स्टार को इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच भी कर रहे हैं खबरें तो ऐसी भी सामने आ रही थी कि कपिल शर्मा शो के फेमस चंदन प्रभाकर भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं अभी तक इस पर लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
BSNL का धमाका अब सस्ते रिचार्ज के साथ देगा 300 TV चैनल बिल्कुल फ्री,जाने कैसे।
चंदन प्रभाकर Bigg Boss 18 का हिस्सा नहीं होंगे उन्होंने timesnow से बातचीत भी कर ली है और बताया है कि यह मेरे नेचर का नहीं है एक घर में कितने कमरों के साथ बंद होना यह मेरे लिए नहीं है बिग बॉस 18 के एक कास्टिंग एजेंट ने मुझे फोन भी किया था और मुझे ऑडिशन में आने के लिए भी कहा था हालांकि मैं तुरंत ही मना कर दिया मैं कभी भी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा.
चंदन प्रभाकर ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस के अजूबे, कॉमेडी नाइट विद कपिल, द कपिल शर्मा शो में काम किया है वही कपिल शर्मा शो में वह चंदू चाय वाला के रोल में दिखाई दिए. वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 में भाग लेने के लिए चाहत पांडे, सुरभि ज्योति, धीरज कपूर, जान खान, सुधांशु पांडे, साहिर शेख, अनीता हंस नंदनी जैसे सितारों को अप्रोच किया गया है.